SAD TALK

बिना मतलब के दिलासे भी नहीं मिलते यहाँ,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते है !!

अकेले ही गुजरती है जिन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!

सोचा था की एक घर बना के बैठूँगा सुकून से,
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला !!

मैंने जिन्दगी से पूछा की
सबको इतना दर्द क्यूँ देती हो ?
जिन्दगीने हंसकर जवाब दिया की
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ पर
एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है !!

भूलने वाली बातें याद है,
इसलिए जिन्दगी में विवाद है !!

गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा इत्मीनान तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं ठहरी,
तो गम की क्या औकात है !!

ये जमीन की फितरत है की हर चीज को सोख लेती है,
वर्ना इन आँखों से गिरने वाले आंसुओ का एक अलग समुन्दर होता !!

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
लहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ देते है !!

बहोत अन्दर तक तबाही मचाते है,
वो अश्क जो आँखों से गिर नहीं पाते !!

जब मिलो किसीसे तो जरा दूर की यारी रखना,
अक्सर जान लेवा होते है सिने से लगाने वाले !!

तेरे नसीब की बारिश
किसी और के छत पर बरस गई,
जो मिल गया उसे याद रख
जो नहीं मिला उसे भूल जा !!

सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए,
पर यह कोई नहीं सोचता की,
आज दिल जिसका दुखाया वो सोया होगा की नहीं !!

कभी प्यार करने का दिल करे
तो अपने ग़मों से करना,
सूना है की जिसे जितना प्यार करो,
वो उतना ही दूर चला जाता है !!

दर्द शिकायत की नहीं सहने की चीज है,
सहेज कर रखो इसे खुशियों का बिज है !!

किसी इन्सान को दुःख देना इतना आसान,
जितना समुद्र में पत्थर फेंकना,
पर ये कोई नहीं जानता की
वो कितनी गहराई में गया होगा !!

किसी रोज याद न कर पाऊ तो
खुदगर्ज न समझना ए दोस्त,
दरअसल छोटी सी जिन्दगी में
परेशानियां भी बहुत है !!

जिन्दगी में मंजिले तो मिल ही जाती है,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल ने चाहा हो !!

हर किसीको खुश रखना हमारे वश में न हो,
पर किसीको हमारी वजह से दुःख न पहुंचे
ये हमारे वश में है !!

छोटे बच्चे के निकले आँसू और
सच्चे प्यार में निकले आँसू एक समान है,
दोनों जानते है की दर्द कहाँ है
पर किसीको बता नहीं सकते !!

आप दुखो को अपने पास
आने से नहीं रोक सकते है,
लेकिन आप उन दुखो से घबराए नहीं
एसा तो आप कर ही सकते है !!

किसीके दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इन्सान देता है !!

आंसू का कोई वजन नहीं होता,
पर निकल जाने पर
मन काफी हल्का हो जाता है !!

दिल में आने का रास्ता तो होता है जाने का नहीं,
इसलिए दिल से जो भी जाता है वो दिल तोड़कर ही जाता है !!

जिस दुःख को आपने खुद ना सहा हो,
उस पर दूसरों को उपदेश ना दे !!


कब साथ निभाते है लोग,
आंसुओ की तरह
बिछड़ जाते है लोग,
वो ज़माना और था
लोग रोते थे गैरों के लिए,
आज तो अपनों को रुलाकर
मुस्कुराते है लोग !!